कटनी,कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरमानी बिरुहली में संजय पाठक के फॉर्म हाउस पर जन्मदिन के अवसर पर युवाओं को उपहारों का वितरण किया गया इसकी शिकायत कांग्रेश ने भारत के निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी से की है।
कांग्रेस नेता पदमा शुक्ला ने 21 अक्टूबर को फॉर्म हाउस में युवाओं को गिफ्ट आइटम बाटे जाने की शिकायत कलेक्टर चौधरी और चुनाव आयोग से की है। इस संबंध में कलेक्टर का कहना है की प्रारंभिक जांच में उपहार बांटने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है।।लोग वहां पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी और एक किसान की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे।