मुंबई,सप्ताह के पहले दिन शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाला घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेत के बीच स्थानीय स्तर पर हुई मुनाफावसूली से घरेलू बाजार शुरुआती तेजी खोकर टूटकर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, मीडिया, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 181 अंक की गिरावट के साथ 34,134 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 58 अंक की कमजोरी के साथ 10,245 के स्तर पर बंद हुआ है। सोमवार को छोटी कंपनियों में सबसे अधिक बिकवाली हुयी। बीएसई का स्मॉलकैप 278 अंक उतरकर 13805 अंक पर बंद हुआ जबकि मिडकैप 0.71 प्रतिशत नीचे आकर 13959 अंक पर रहा।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई। इसी दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी 3.5 प्रतिशत की भारी बिकवाली से गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 374 अंकों की मजबूती के साथ 34,689 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,749 अंक की ऊंचाई देखी वहीं 34,083 अंक की तलहटी भी छुई।
इसी तरह निफ्टी 102 अंकों की मजबूती के साथ 10,406 पर खुला। दिन भर के कारोबार में इसने 10409 अंक का उच्च स्तर और 10,224 अंक का निचला स्तर देखा।
सोमवार को बीएसई में कुल 2764 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 824 बढ़त में और 1774 गिरावट में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सोमवार को इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, यस बैंक, ओएनजीसी और एशियन पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं।
आर्थिक जानकारों का कहना है कि मुख्य रूप से वित्त और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। निवेशक बाजार में नकदी की चिंताओं के साथ साथ कंपनियों के तिमाही परिणामों के शुरूआत रुझान मिला-जुला रहने से थोड़े सतर्क नजर आये। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय बाजार में खनिज कच्चा तेल के भाव फिर चढ़ कर 80 डालर के ऊपर पहुंच जाने से भी शेयरों के प्रति धारणा प्रभावित हुई।