नई दिल्ली,गो-एयर के दो विमानों में एक ही दिन तकनीकी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिस कारण दोनों विमानों को आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा। इन विमान में प्रैट एंड व्हिटनी कंपनी का इंजन लगा है। कंपनी सूत्रों के अनुसार गड़बड़ी विमानों के इंजन में पैदा हुई। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि गो-एयर के विमान जी8 174 ने दिल्ली से माले के लिए उड़ान भरी थी, इस विमान मे जल्दी ही तकनीकी खामी का पता चल गया। मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत विमान के कप्तान ने दिल्ली हवाई अड्डा लौटने का निर्णय लिया।
विमान के उतरने के बाद की गई जांच के दौरान इंजन में आई खामी का पता चल गया। इंजीनियरों ने संबंधित पुर्जे को बदल दिया। कंपनी ने एक अन्य बयान में दिल्ली-गोवा उड़ान के वापस गोवा लौटने की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि गोवा से दिल्ली जा रहे विमान जी-8 285 के सामान रखने वाले क्षेत्र में अलार्म बज जाने के कारण एहतियातन गोवा हवाई अड्डे पर ही उतार लिया गया। कंपनी ने अपने बयान में विमानों में सवार यात्रियों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से माले के लिए परिचालन की शुरुआत पिछले ही सप्ताह ही की है।