रायपुर,जशपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व आवास पर्यावरण व आदिम जाति मंत्री गणेश राम भगत की अंततः आज घर वापसी हो गई। उनके घर लौटने का एलान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बयां किया,उन्होंने कहा जशपुर के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का पार्टी से निष्कासन समाप्त कर दिया है। गौरतलब है गत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने के कारण उनका पार्टी से निष्कासन किया गया था। अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने उनका निष्कासन समाप्त कर दिया है।