रायपुर,कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी कल 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, राहुल दोपहर 2.00 बजे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव का आगाज किसान सम्मेलन के रूप में करेंगे और छत्तीसगढ़ के किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल मंच से किसानों से वादा भी कर सकते है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी व किसान भाग लेंगे।
प्रदेश में 35 लाख से अधिक किसान हैं, जो कि मतदाताओं का बड़ा वर्ग है। हर राजनीतिक दल किसानों को साधने में लगा हुआ है। भाजपा अपनी सभाओं में किसानों के विकास की बात कर ही है तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने तो ’हल चलाता किसान“ चुनाव चिन्ह ही ले लिया है। इस कारण आचार संहिता लगने के बाद राहुल का पहला दौरा किसानों के लिए रखा गया है। किसान सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस दूसरे राजनीतिक दलों को अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेगी।