भारत-वेस्ट इंडीज के बीच आज से शुरू हो रहे एक दिवसीय मुकाबले,विराट, धोनी और रोहित बना सकते हैं रिकार्ड

गुवहाटी,भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की क्रिकेट सीरीज रविवार से शुरु होगी। टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत से उत्साहित टीम इंडिया इस सीरीज को भी 5-0 से जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने जिस प्रकार टेस्ट में मेहमान टीम को शिकस्त दी है उसको देखते हुए माना जा रहा है कि यह सीरीज एकतरफा रहेगी। भारतीय टीम बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी सहित सभी क्षेत्रों में इंडीज से कहीं आगे है।
भारतीय बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज भी लय में हैं। आगामी आस्ट्रेलिया दौरे और अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया इस सीरीज के जरिये सही संयोजन बनाने का प्रयास करेगी। साथ ही इस सीरीज में सलामी जोड़ी के साथ ही मध्य कम्र को लेकर आ रही परेशानियां को दूर करना चाहेगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक पांचों मैचों के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। अभी पहले दो एकदिवसीय के लिए ही टीम का चयन किया गया है। इससे तय है कि सभी युवाओं को परखने के लिए अगले तीन मैचों के लिए टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे।
आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक एकदिवसीय में दोनों के बीच कुल 121 मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने 56 और वेस्ट इंडीज ने 61 मुकाबले जीते हैं। एक मैच टाई रहा है और तीन का कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं दूसरी ओर मेजबान वेस्ट इंडीज टीम इस सीरीज में अपनी ओर से संघर्ष के भरसक प्रयास करेगी। अब देखना है उसको कहां तक सफलता मिलती है। इधर,इस सीरीज में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा अपने नाम अलग-अलग रिकार्ड कर सकते हैं।
विराट अगर इस सीरीज में 187 रन बना लेते हैं तो वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाए हैं। इसके साथ ही विराट 221 रन बनाने के साथ ही एकदिवसीय में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से 10,000 रन पूरा करने से धोनी अभी भी 51 रन दूर हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरा करने से धोनी 101 रन पीछे हैं।
रोहित शर्मा के पास पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में एक खास मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से आगे निकलने का मौका होगा। रोहित के पास सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में गांगुली और सचिन को पीछे छोड़ने का अवसर रहेगा। रोहित ने अब तक 188 मैचों में 186 छक्के मारे हैं जबकि गांगुली ने 311 मैचों में 190 और सचिन ने 463 मैचों में 195 छक्के मारे हैं। इसके अलावा रोहित 170 रन बनाने के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे।
भारत (पहले दो एकदिवसीय)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव।
वेस्ट इंडीज की टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), फैबिअन एलन, सुनील ऐम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरॉन हेटम्यर, शाई होप्स (विकेटकीपर), ओब्ड मैक्कॉय, ऐश्ले नर्स, कीमो पॉल, कायरन पॉवेल, रोवमैन पॉवेल, केमॉर रोच, मार्लेन सैमुअल्स, ओशान थॉमस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *