भोपाल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2018 से प्रारंभ किये जा रहे ‘‘समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान’’ के अंतर्गत विभिन्न रथ समूचे प्रदेश में भाजपा के प्रचार हेतु भेजे गये हैं। इन रथों पर भाजपा ने विभिन्न नारों का उल्लेख किया है साथ ही इन रथों पर सुझाव पेटियां भी रखी गई हैं, जिसमें मतदाताओं से सुझाव मांगें गये हैं। इन रथों पर ‘‘मेरा सुझाव मेरा चुनाव’’ ‘‘आईडिया में है दम, पूरा करेंगे हम’’ नारे के साथ भविष्य का संदेश, समृद्ध मध्यप्रदेश, भाजपा का लक्ष्य 5 सालों में प्रदेश को समृद्ध बनाना लिखा है। हर स्तर, हर वर्ग के लिए समृद्धि के द्वार खोलना है। समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए इन विषयों पर हमें अपने आइडिया भेजिये जैसे नारों को प्रकाशित-प्रचारित किया गया है, जो कि प्रभावी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसी के चलते शिकायत चुनाव आयोग से की गई है.
नरेन्द्र सलूजा ने कहा चूंकि इस अभियान के द्वारा भाजपा सुझाव व आईडिया मांग कर उसे पूरा करने के वादे के साथ मतदाताओं को प्रलोभित, प्रभावित व गुमराह करने का काम कर रही है। उनके सुझाव व आईडिया को अगले 5 वर्ष में पूरा करने का दावा कर रही है जो कि प्रलोभन की श्रेणी में आता है, जो आचार संहिता में पूरी तरह से प्रतिबंधित है।