भोपाल,मध्यप्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के अस्वस्थ होने पर वीके सिंह नए प्रभारी डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने प्रभार लेने के बाद ही साफ कर दिया है, कि जिन अफसरों के रिश्तेदार राजनीतिक पार्टी में हैं, उनमे से अधिकतर को फील्ड पोस्टिंग से हटा दिया गया है, यदि कुछ अफसर अभी फील्ड पोस्टिंग में हैं तो उन्हें भी हटाया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बेहतर व्यवस्थाएं हैं। डीजीपी ने बताया कि चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में 2 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, 28 नवंबर को मतदान होना है। प्रदेश में 6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव आयोग भी पूरी तैयारियां कर रहा है। चुनाव में अफसरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। हालांकि, डीजीपी ने यह बात साफ कर दी है कि जिन अफसरों के रिश्तेदार राजनीति में हैं उन्हें फील्ड पर पोस्ट नहीं किया जाएगा। गोरतलब है कि विपक्ष भी पूर्व में आरोप लगाता रहा है कि ऐसे अफसर नेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं। इसलिए इस बार पुलिस विभाग पहले से ही सक्रिय है।