ग्वालियर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो 24 अक्टूबर को होने जा रहा है। रोड शो मे टिकट के दावेदार भीड जुटाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन जन आशीर्वाद यात्रा पर ग्वालियर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे करीब उनका हेलिकॉप्टर सीधे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरजा में उतरेगा। यहां सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शहरी क्षेत्र की तीन विधानसभा सीटों पर रोड शो करने निकलेंगे।सीएम के रोड शो वाला रथ ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर मुख्यमंत्री शहरवासियों को संबोधित भी कर सकते हैं। इसके लिए भाजपा नेता अपनी कार्य योजना तैयार करने में लगे हैं।
जन आशीर्वाद यात्रा के ग्वालियर संभाग के प्रभारी जयसिंह कुशवाह के मुताबिक सभा और रोड शो को लेकर व्यापक तैयारी की जाएंगी। इसके लिए 500-500 सदस्यों की टीम तैयार की जा रही है। जन आशीर्वाद यात्रा शहर में आने के बाद दोपहर दो बजे से ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण विधान सभा क्षेत्रों में रोड शो में परिवर्तित हो जाएगी।वहीं चुनावी तैयारी के चलते भाजपा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन बिरला नगर स्थित मनोरंजनालय में शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा।