मुंबई,बालीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीर पोस्ट की है उसने उनके फैन्स का भी दिल जीत लिया। दरअसल, सनी ने बेहद प्यारी तस्वीरों के साथ अपनी बेटी निशा को बर्थडे विश किया है। बता दें कि साल 2017 में सनी और उनके पति डेनियल ने बच्ची को गोद लिया था और उसे निशा नाम दिया। इसकी जानकारी सनी ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। पहली तस्वीर जो सनी ने शेयर की वह उनकी और निशा की सेल्फी है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत मेरी एंजल के लिए! हैपी थर्ड बर्थडे मेरी स्वीट गर्ल। तुम मेरी जिंदगी की रोशनी हो… तुम मुझे खुशी देती हो। तुम्हें इसका अंदाजा भी नहीं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं।’ सनी ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की उसमें निशा उनके साथ काफी खुश नजर आ रही है। उसकी मुस्कुराहट के बारे में जिक्र करते हुए सनी ने लिखा, ‘यह मुस्कुराहट सबकुछ बयां कर रही है। हैपी बर्थडे बेबी गर्ल। मुझे तुम पर गर्व है।’ सनी लियोनी के साथ ही उनके पति डेनियल ने भी निशा के साथ तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह, निशा और सनी एक बोट में नजर आ रहे हैं। तीनों के चेहरे देखकर ही उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। डेनियल ने तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के लिए मेसेज भी पोस्ट किया, ‘मेरी बेबी गर्ल निशा कौर को तीसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं और तुम्हारे साथ बिताया हर दिन मेरे लिए ब्लेसिंग की तरह है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि वह तुम्हें इस दुनिया में लाया। तुम मेरी खुशी की वजह हो।’