बिलासपुर,रायपुर-बिलासपुर लोकल ट्रेन में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना भाटापारा-निपनिया के बीच एक यात्री को चाकू मार दिया गया। बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा जिला के नरेंद्र सिदार ट्रेन में साथियों के साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन में उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। ट्रेन के निपनिया पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेन के चालक को कोच में एक यात्री के घायल होने की सूचना दी। जिसके बाद आरपीएफ घायल यात्री को बिल्हा स्टेशन में उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।