उज्जैन, बोहरा समाज के 65 साल के बुजुर्ग कलीमुद्दीन ने अपनी 62 वर्षीय पत्नी सकीना चौधरी को तलाक दे दिया। तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कराने की कोशिश, उसके ही रिश्तेदारों के षड्यंत्र के रुप में सामने आई है। यह मामला समाज की पंचायत से निकलकर अब पुलिस थाने पहुंच गया है। जहां पर पुलिस संबंधित पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की पहल कर रही है।
65 साल के बुजुर्ग कलीमुद्दीन और उनकी पत्नी सकीना को स्वयं की कोई संतान नहीं है। उन्होंने एक पुत्री को गोद में लिया जो सातवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। महेश्वर निवासी पति पत्नी के बीच उसके ही रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति हथियाने को लेकर षड्यंत्र किया। पति ने 5लाख 53 हजार रुपए के तलाक पर सहमति दे दी। इसकी शिकायत जब थाना प्रभारी जीवाजी गंज इंदौर को प्राप्त हुई तो उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की। इसमें तलाक लेने की मुख्य वजह, रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति हड़पने के लिए षडयंत्र के रूप में सामने आया है। पुलिस पति-पत्नी के इस मामले में सुलह कराने का प्रयास कर रही है।