भिलाई,बीएसपी के एसएमएस 1 में आपरेटर पद पर कार्यरत दीनानाथ और उनके परिवार की खुशी कुछ ही देर में गम में बदल गयी। हुआ यूं कि शुक्रवार को देर शाम जहां बहुजन समाज पार्टी ने बीएसपी कर्मी दीनानाथ जैसवार को भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया जिसके कारण दीनानाथ और उनके परिवर बेहद खुश था लेकिन यह खुशी अधिक देर बरकरार नही रह पाई। हुआ यूं कि प्रत्याशी घोषित के कुछ ही घंटों बाद दीनानाथ के दो पुत्रों पर उनके घर के सामने ही अज्ञात केटीएम सवार दो युवकों ने डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जहां उनके छोटे पुत्र प्रणय प्रसाद को मामूली चोट आई है वहीं उनके बड़े पुत्र देवेन्द्र प्रसाद को गंभीर चोट आई है, जिसे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार दीनानाथ प्रसाद भिलाई इस्पात संयंत्र में एसएमएस-1 में ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। बसपा ने शुक्रवार को देर शाम भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद दो-तीन घंटे के अंदर सेक्टर 6 के अंबेडकर भवन से एक कार्यक्रम में शामिल होकर जैसे ही घर पहुंचे और अपनी गाड़ी को अंदर कर रहे थे उसी दौरान उनके बडेे पुत्र देवेन्द्र प्रसाद एवं छोटे पुत्र प्रणय प्रसाद पर केटीएम दोपहिया सवार अज्ञात दो युवकों ने डंडे से ताबडतोड हमला कर दिया इस हमले में प्रणय को तो हल्की चोटें आई है, लेकिन देवेन्द्र के हाथ-पैर, नॉक, मुंह पर काफी चोटें आई है। जिससे उसे सेक्टर-9 के एफ-१ वार्ड में भर्ती कराया गया है।
इस घटना को लेकर बसपा प्रत्याशी दीनानाथ का कहना है कि भिलाई जैसे शांत माहौल को कुछ लोग अशांत करना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि जो सत्ता में और जो सत्ता में नहीं है और सत्ता में आना चाहते है वे इस तरह के हथकंडे को अपना रहे है। भिलाई नगर में तीसरी पार्टी की उपस्थिति उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने इस मामले में जिला पुलिस एवं प्रशासन व शासन से न्याय की मांग की है। इधर जनता कांग्रेस के नगर प्रभारी प्रभुनाथ पैठा ने इस तरह के हमले की निंदा करते हुए बसपा प्रत्याशी दीनानाथ व उनके परिवार सुरक्षा की मांग की है। प्रणय प्रसाद ने इस घटना की रिपोर्ट सेक्टर-4 कोतवाली थाना में भी दर्ज कराई है। टीआई गौरव तिवारी एवं इंस्पेक्टर श्री जैन आज सेक्टर 9 पहुंच कर घायल देवेन्द्र से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली।
राजनैतिक हमला नही है पुलिस
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बसपा प्रत्याशी दीनानाथ प्रसाद के पुत्रों पर किया गया हमला राजनैतिक हमला नही है, फिर भी पुलिस हर पहलू पर बहुत ही बारीकी से जांच कर रही है।