बीजापुर,जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस पार्टी ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। वहीं घटना स्थल से हथियार भी बरामद किया गया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सली प्लाटून डीवीसी चंद्रन्ना एवम सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर थाना से डीआरजी का दल रवाना हुई थी, इसी दौरान मदापाल के जंगलों में पुलिस पार्टी की नक्सलियों मुठभेड़ हो गई ।
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान 3 पुरुष वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले वही एक नग 303 रायफल, 2 भरमार बन्दूक, जिंदा राउंड , पिट्ठू, टिफिन बम्ब, कार्टेक्स वायर, नक्सली साहित्य, वर्दी, गन पावडर, खाली खोखे, दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया गया है ।