कोपनहेगन,भारत की अनुभवी खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने महिला और पुरुष एकल वर्गों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रही साइना ने 8वीं वरीयता प्राप्त जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-12 से हराया। साइना ने तकरीन एक घंटे तक चले मुकाबले में गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीतकर अंतिम चार में जगह बनायी। अब सेमीफाइनल में साइना का सामना इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया मरिस्का से होगा।
वहीं पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने अपनी ही देश के समीर वर्मा को बेहद कड़े मुकाबले में 22-20, 19-21, 23-21 से मात दी। यह मुकाबला करीब एक घंटे 18 मिनट तक चला। श्रीकांत का सामना अब अगले दौर में जापान के केंतो मोमोता से होगा। श्रीकांत ने इससे पहले प्री-क्वॉर्टर फाइनल में चीन के स्टार खिलाड़ी लिन डैन को हराया था। दूसरी ओर महिला युगल में भारतीय जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की को जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता के हाथों 14-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।