रायपुर,शुक्रवार को जनता कांग्रेस जोगी को अलविदा कह बीएसपी में शामिल हुई अजित जोगी की बहू और बेटे अमित की पत्नी ऋचा जोगी को बीएसपी ने अकलतरा की सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने छत्तीसगढ़ की 12 सीटों के प्रत्याशियों का एलान करते हुए यह जानकारी दी है। अब तक ऋचा अपने श्वसुर के फरमान पर रमन सिंह के गृह जिले राजनादगांव का जोगी कांग्रेस का काम देख रही थी। बीएसपी ने ओमप्रकाश बाजपेयी को नवागढ़,श्याम टंडन को बिलाईगढ़,रामेश्वर निषाद को कसडोल,अरविन्द खटकर को सारंगगढ़,गीतांजलि पटेल को चंद्रपुर,कन्हैया लाल साहू को कुरुद,भोजराम गौरखेड़े को रायपुर पश्चिम,चेतराम राज को पड़रिया,छबिलाल रात्रि को सरायपाली,दीनानाथ प्रसाद को भिलाई नगर और केशवचन्द्र को जैजेपुर से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। काबिलेगौर है बीएसपी जोगी की कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।