जबलपुर, चरगवां के ग्राम बिछुआ में एक अधेड़ व्यक्ति की जादू टोना करने की शंका पर हत्या कर दी गई। गढ़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार बिछुआ निवासी धनराज पटेल लोधी 46 साल गांव के अपने साथी भरत लोधी के साथ गांव के चबूतरे पर बैठा था तभी कंचन लोधी हाथ में कोई वजनदार लाठीनुमा हथियार लिये पहुंचा और धनराज के सिर पर वार कर दिया जिससे धनराज को गंभीर चोट पहुंची, उसे उपचार हेतु मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मध्यरात्रि में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस अस्पताल पहुुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। गढ़ा पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही हेतु डायरी चरगवाँ थाने में भेजने की कार्यवाही की।
पुलिस को पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि 4 साल पहले ग्राम बिछुआ निवासी कंचन लोधी के पिता का देहान्त हो गया। कंचन को शंका थी कि उसके पिता का देहान्त जादू टोना के चलते हुआ है। कंचन को यह शंका चार साल से सालती रही, 19 अक्टूबर की शाम धनराज अपने साथी के साथ चबूतरे पर बैठा रहा तभी कंचन ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में धनराज को अस्पताल ले जाया गया जहां रात्रि में उसने दम तोड़ दी।