कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के शो के दौरान CG के मंत्री पांडेय की बेटी पर गिरा ड्रोन कैमरा

भिलाई,बीएसपी स्कूल के पास स्थित दशहरा मैदान में कमेडियन राजू श्रीवास्तव के कमेडी शो के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की बड़ी पुत्री मृदुला पाण्डेय के उपर ड्रोन केमरा गिर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृदुला पाण्डेय कुछ दिन पहले ही सतना से अपने मायके मंत्री पाण्डेय के घर आई थी और अपने माता सहित पूरे परिवार के साथ रावण दहन एवं राजू श्रीवास्तव के कमेडी शो को देखने और सुनने गई थी।
राजू श्रीवास्तव जैसे ही मंच पर पहुंचे उनका स्वागत (फूलझड़ी नुमा एलईडी) आतिशबाजी के स्वागत के दौरान ड्रोन केमरा से भी गुलाब की पंखुड़ी गिरा कर स्वागत किया जा रहा था,इसी दौरान ड्रोन कैमरा अनारनुमा फूलझडी के इसके पास आते ही ड्रोन कैमरा लडखडाते हुए सीधे व्ही व्ही आईपी लॉज में जहां मृदुला पाण्डेय व उनकी माता बैठी हुई थी वहीं निचे गिर गया जिससे मृदुला के माथे और चेहर में भारी चोट आ गया। घटना के दौरान मृदुला के भाई और यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय कमेडियन राजू श्रीवास्तव से आयेाजन के संबंध में चर्चा कर रहे थे, जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बहन के उपर ड्रोन कैमरा गिर गया है और घायल हो गई हो तथा शरीर खून से लथपथ हो गई है तो मनीष पाण्डेय, अनूप तिवारी एवं मंत्री के पीएसओ व समर्थक सीधे मृदुला को सेक्टर 9 अस्तपाल ले गये जहां चिकित्सकों ने तुरंत उनका उपचार प्रारंभ कर दिया। अभी इनकी स्थिति पहले से बेहतर डाक्टरों ने बताई है। तीन से चार दिन तक डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखकर इलाज करने की बात कही है। मृदुला सेक्टर 9 अस्पताल के ई-1 वार्ड में भर्ती है जहां उनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है, मृदुला को आधा दर्जन से अधिक टांके भी लगाये गये है और आज उनका सिटी स्केन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *