सोशल मीडिया से दूर रहें खिलाड़ी धनराज

नई दिल्ली,भारत के पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा है कि अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय खिलाडिय़ों को सोशल मीडिया से दूर रहना होगा। धनराज ने कि ‘पोडियम फिनिश’ के लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए यह बेहद जरूरी है। विश्व कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक यहां कलिंगा स्टेडियम पर खेला जाएगा। पूर्व कप्तान ने कहा कि नकारात्मक खबरों से प्रदर्शन पर असर पड़ता है। मेरे कोच जोकिम कार्वाल्हो मुझे यही सलाह देते थे। मैं इन खिलाडिय़ों से भी अनुरोध करूंगा कि सोशल मीडिया से दूर रहे। इससे ध्यान भटकता है। उन्होंने कहा कि टीम में आपसी तालमेल बेहतर बनाने के लिए सोशल मीडिया के बजाय खिलाडिय़ों का एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहिये।
धनराज ने आगाह किया कि विश्व कप में राह आसान नहीं होगी क्योंकि सभी टीमें मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में आसान नहीं होगा। सभी सोलह टीमें तैयारी से आएंगी। घरेलू समर्थन से क्या होगा अगर आप अच्छा नहीं खेल सकें। अच्छा खेलोगे तो ही मीडिया और दर्शक सिर पर बिठाएंगे। साथ ही कहा कि ‘अब हॉकी बहुत बदल गई है। हम कलात्मक हॉकी खेलते थे लेकिन आज के खिलाडिय़ों की रफ्तार का मुकाबला नहीं कर सकते। भारतीय टीम की फिटनेस और तेजी आज विश्व स्तरीय है जो किसी का भी मुकाबला कर सकती है।
हॉकी विश्व कप में शुभंकर होगा ‘ओली’
28 नवंबर से 16 दिसबंर तक ओडिशा में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए शुभंकर ‘ओली’ को पुरी के समुद्र तट पर लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही विश्व कप की ट्रॉफी भी लॉन्च की गई। इस शुभंकर को समुद्र तट पर स्कीईंग करते, लोगों का अभिवादन करते भी देखा गया। साथ ही इसने वहां मौजूद अधिकारियों से भी मुलाकात की। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी घोषणा की थी कि वे संगीतकार एआर रहमान और लेखक गुलजार के साथ मिलकर इस विश्व कप के टाइटल सॉन्ग को भी कंपोज करेंगे। इस विश्व कप में भारतीय टीम नई तरीके से बनी जर्सीं में उतरेगी। हॉकी विश्व कप को लेकर लोगों में गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *