‘स्त्री’ के निर्माता गौरांग दोषी पर फ्लोरा ने लगाए मारपीट और शोषण के आरोप, फेसबुक अकाउंट पर लिखी पोस्ट

मुंबई,अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ में डरावनी चुड़ैल की भूमिका अदा करने वाली व साउथ की मशहूर अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने निर्माता गौरांग दोषी पर मारपीट और शोषण का आरोप लगाया है। फ्लोरा ने निर्माता पर यह आरोप अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए लगाया है। उन्होंने पोस्ट के साथ-साथ अपनी दो तस्वीर भी शेयर की है। इन दोनों तस्वीरों में उनके चेहरे पर काफी चोटें नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ वह लिखती हैं कि यह तस्वरी उनकी है। 2007 के वेलेंटाइन डे पर उन्हें फिल्म निर्माता गौरंग दोषी द्वारा पीटा गया था, जिससे वह प्यार करती थीं और डेट कर रही थीं। इस दौरान उनके जबड़े टूट गए थे। वह कहती हैं कि उनके साथ एक साल तक दुर्व्यवहार किया गया था। वह आगे लिखती हैं कि गौरांग ने न सिर्फ फ्लोरा के साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी थी। गौरांग ने उन्हें धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले और उसने ऐसा किया भी। फ्लोरा को फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया, लोग न तो फ्लोरा से मिलना चाहते थे और न ही उनका ऑडिशन लेना चाहते थे। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं, जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन लड़कियों ने फ्लोरा से मदद के लिए फोन किया, लेकिन फ्लोरा उन लड़कियों की मदद करना भी चाहतीं, तो कैसे कर पातीं क्योंकि उन्होंने आगे आने की हिम्मत नहीं दिखाई थी। साथ ही फ्लोरा ने उन महिलाओं को भी सलाम किया जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नए नामों की बाढ़ सी आ गई। बता दें कि यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #मीटू अभियान के तूफान भारत में काफी तेजी से जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बाद कई महिलाओं ने मनोरंजन और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस #मीटू अभियान के तहत नाना पाटेकर, विकास बहल, गुरसिमरन खंबा, रजत कपूर, कैलाश खेर, चेतन भगत और आलोक नाथ के बाद अब एक और सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *