स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत,मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर लौट रहे थे भिलाई

भिलाई,डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर स्कार्पियो से भिलाई वापस आ रही स्कार्पियों को सामने से आ रही एक ट्रक ने जर्बदस्त रूप से टक्कर मार दी कि इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की आज सुबह 7 बजे सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें 9 लोगों की मृतयु घटना स्थल पर ही तथा एक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। वही इस घटना में चार लोग घायल है जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक है। राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में हुई इस ह्रदय विदाकर घटना में मृतक और घायल सभी भिलाई के केम्प 1 जलेबी चौक के पास स्थित प्रगति नगर के एक ही परिवार के लोग है। बताया जाता है कि तेज गति से आ रही दोनो वाहनों में जर्बदस्त भिडंत हो गई। यह भिडंत इतनी जर्बदस्त थी कि सुमो के दो टुकड़े हो गये। घटना के समय एक ही परिवार के कुल 14 लोग स्कार्पियों में सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही राजनांदगांव एसपी कमल लोचन कश्यप, एडिशनल एसपी शहर राजेश अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे, टीआई नवी मोनिका पांडेय तत्काल दल बल सहित मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शव को निकालकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
भिलाई निवासी एक परिवार की नवरात्रि में देवी दर्शन की खुशियों को एक सडक़ हादसा ने मातम में तब्दील कर डाला। डोंगरगढ़ की माता बम्लेश्वरी का दर्शन कर लौटते समय 14 लोगों से भरी स्कार्पियो वाहन सीजी 07 बीएम 5880 दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही ट्रक सीजी 04 एलडी 9025 से सीधे जा भिड़ी। इस ह्रदय विदारक घटना में मौके पर ही 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं एक ही अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हुई। इस तरह 10 मृतकों में 6 महिलाएं एवं 4 पुरुष शामिल है। चार घायलों को राजनांदगांव के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल रिफर किया गया। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना में एम विजय पिता मालकोंडया (30 वर्ष) निवासी रेल नगर चरोदा, पी मंगैया पिता टी रोसैया (35 वर्ष) निवासी कैम्प-1 प्रगति नगर, के आदिनारायण पिता के. चनैया (30 वर्ष), पी वेंकट लक्ष्मी पति पी मगैया (30 वर्ष) के सावित्री पति के राजू (27 वर्ष) ए नागमणि पति ए विनय (26 वर्ष) एस मंजू पिता एस अंकैया (20 वर्ष), पी. मनीषा पिता पी बलैया (19 वर्ष), एस वेंकट लक्ष्मी पति एस वेंकटेश्वर (35 वर्ष) सभी कैम्प-1 प्रगति नगर निवासी तथा स्कार्पियो चालक अब्दुल हसन पिता अली हसन (21 वर्ष) लक्ष्मीनगर सुपेला मृतकों में शामिल है। घायलों में दो को चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक घायल को जीवन रेखा हास्पिटल राजनांदगांव तथा एक को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों के नाम एस भरत, महेन्द्र, वेंकटेश तथा हितेश बताया गया है। बताया जाता है कि कैम्प-1 जलेबी चौक के पास प्रगति नगर निवासी दक्षिण भारतीय परिवार के 14 लोग शनिवार की शाम को नवरात्रि पर देवी दर्शन के लिए स्कार्पियो वाहन किराये में लेकर डोंगरगढ़ गए थे। वापसी के दौरान चालक के द्वारा ओव्हरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में स्कार्पियो और सामने से आ रही ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने की बात सामने आई है। जिस स्थान पर स्कार्पियो व ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है वहां एक ओर की सडक़ को पदयात्रियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस वजह से दोनों ओर की वाहन एक ही सडक़ पर आना जाना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *