शंघाई, सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां अब खिताब के लिए उनका सामना स्विट्जरलैंड रोजर फेडरर से होगा। मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में ज्वेरेव को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में कदम रखा। जोकोविक की यह लगातार 16वीं एटीपी जीत है। वर्ल्ड नंबर-5 ज्वेरेव ने अब तक केवल एक बार ही पिछले साल रोम मास्टर्स के फाइनल में जोकोविक को पराजित किया था। लेकिन यहां वह पिछले कारनामे को दोहरा नहीं पाए। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने एक अन्य सेमीफाइनल में 13वीं सीड क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।