जबलपुर,देश भर के रेलवे स्टेशनों पर स्थित बुक स्टॉलों की जगह अब जनरल स्टोर्स खोले जाएंगे। जिसकी शुरूवात पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन से की गई है। गौरतलब है कि देश भर के रेवले स्टेशनों पर एएच व्हीलर कंपनी के बुक स्टॉल लगे होते थे। कम बिक्री के कारण यह कंपनी कई वर्षों से घाटे पर चल रही थी। जिसके चलते रेलवे बोर्ड ने बुक स्टॉल की जगह जनरल स्टोर खोलने की अनुमति दे दी है।
रेलवे स्टेशन पर संचालित इन स्टोर्स से यात्री दैनिक जीवन के उपयोग की सामग्री खरीद सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस दिशा में सभी जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। इसको लेकर संबंधित स्टेशनों के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इस दिशा में एच व्हीलर के संचालकों से उक्त सामानों की बिक्री करने के लिए स्वीकृति पत्र लेकर जोन को प्रेषित कर दिया है।
इसलिए हुए बदलाव
रेलवे स्टेशनों पर बने बुक स्टोर्स में केवल पत्र-पत्रिकाओं की बिक्री होती थी। अब इन दुकानों में जनरल स्टोर्स में मिलने वाली सामग्री उपलब्ध होगी। यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए लोगों को प्लेटफॉर्म से बाहर जाना पड़ता था। इस दौरान ऐसे लोगों की ट्रेनें छूट जाती थीं। जिससे यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था।
स्टॉल पर ये होगा उपलब्ध
पानी की बंद बोतल, टूथ ब्रश, रूमाल, कंघी, तेल, चश्मा, बिस्कुट, चिप्स, भुजिया, बच्चों के खिलौने, फर्स्ट एड की दवाईयां इन नए स्टोर्स पर उपलब्ध होंगी। जबलपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर १ पर स्थित एएच-व्हीलर बुक स्टॉल को मल्टी परपस स्टोर्स में पिछले दिनों तब्दील कर दिया गया है। जिसके बाद मंडल रेल के वाणिज्य विभाग ने एक ऑडीटर को नियुक्त किया है। जो यहां से होने वाली सामग्री की बिक्री का आंकलन कर रहे हैं, जिसके बाद लाइसेंस फीस का नये सिरे से निर्धारण किया जाएगा।