लखनऊ,उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में दो फाड़ की तैयारी है। मुलायम सिंह यादव के ठीक एक दिन बाद उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ मंच साझा किया। दरअसल, मुलायम के साथ मंच साझा करने के ठीक एक दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल यादव और अपर्णा यादव को एक मंच पर देखा गया। मुलायम और अपर्णा के शिवपाल के साथ मंच साझा करने के बाद उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
मंच पर चाचा शिवपाल यादव के ठीक बगल में ही यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव भी मौजूद थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर्णा यादव ने कहा ‘यहां 24 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी, सब अगर एक साथ आ जाएं, तो बड़ी शक्ति बन जाएंगे। उन्होंने कहा शक्ति को इकट्ठा कीजिए और इस दल को बल में बदल दीजिए। मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा मजबूत हो, मजबूती के साथ अपने लोकतंत्र को मजबूत करें।
बताया जाता है कि लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में एक ओर जहां शिवपाल यादव मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे, वहीं अपर्णा यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित थीं। अपर्णा ने शिवपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दरअसल, दो दिन में यादव परिवार के दो बड़े चेहरों का शिवपाल यादव के साथ मंच साझा करना कई तरह के अटकलों का बाजार गर्म करता है। माना जा रहा है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाया है और दो दिन के भीतर यादव परिवार यानी अखिलेश यादव के खेमे के दो बड़े नेता के साथ मंच साझा किया, यह महज इत्तेफाक नहीं है, इसके बीछे सोची समझी रणनीति है। अब साफ हो गया है कि का सबसे बड़ा सियासी कुनबा अब विभाजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।