नई दिल्ली,दलहन उत्पादक मंडियों में दलहन के भाव में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार वायदा कारोबार में तूवर और उड़द के वायदा कारोबार पर लगी हुई रोक हटाने पर विचार कर रही हैं। वर्ष 2007 में कीमतों में आई भारी वृद्धि के कारण केंद्र सरकार ने तूवर और उड़द के वायदा कारोबार पर रोक लगा दी थी उसके बाद से इन दोनों दलहन के दाम लगातार गिरते चले गए 2018 19 में केंद्र सरकार ने तुवर का समर्थन मूल्य 5675 और उड़द का 5600 प्रति क्विंटल घोषित किया है। सरकार चाहती है कि इससे महंगे दामों में दलहन बाजार में बिके, ताकि उसे समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदना पड़े इसके लिए एक बार फिर वायदा कारोबार की छूट देने की प्रक्रिया पर गंभीरता से विचार हो रहा है।