होशंगाबाद/भोपाल, यहां आयोजित भारतीय जनता पार्टी भोपाल एवं होशंगाबाद के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब उसके पूर्व मंत्री रमाशंकर चौधरी सहित तमाम कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा भी कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इन नेताओं में सुहागपुर के वरिष्ठ नेता चौधरी माधवसिंह, होशंगाबाद के वरिष्ठ नेता संतोष गौर शामिल हैं। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने मंच पर इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया। उधर,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने होशंगावाद से भोपाल लौटकर प्रदेश मुख्यालय पर एमपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विभिन्न चुनाव समितियों के साथ बैठक शुरू कर दी है,जिसमें चुनावी व्यूह रचना पर चर्चा की जा रही है।