अहमदाबाद,अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर रविवार को आणंद-नडियाद के बीच ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार घुस गई. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल दोलोगों को नडियाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर आणंद-नडियाद के बीच दक्षिण गुजरात के भरुच पासिंग की सियाज कार एक ट्रेलर के बीच घुस गई| दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रेलर के साथ कार काफी दूर तक घिसटती चली गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एम्ब्युलैंस 108 की मदद से नडियाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.