हैदराबाद,भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर शतक के करीब आकर भी उसे नहीं लगा जाये। वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वह ऋषभ 92 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें शेनन ग्रैबियल की गेंद पर शिमरॉन हेटम्यर ने कैच किया।
ऋषभ टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो पारियों में नब्बे से अधिक के स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले भारत के ही राहुल द्रविड़ श्रीलंका के खिलाफ 1997 में 92 और 93 रन पर आउट हुए थे। तब वह नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में 92 रन बनाकर चामिंडा वास का शिकार बने थे। ये दोनों मैच ड्रॉ रहे थे। ऋषभ दूसरे दिन 85 रनों पर नाबाद पविलियन लौटे थे। तीसरे दिन ऐसा लग रहा था कि वह शतक लगा लेंगे लेकिन एक बार फिर वह 90s में आउट हो गए।
दोनों बल्लेबाज शतक बनाने के करीब पहुंचते नजर आ रहे थे लेकिन वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने रहाणे को 80 के स्कोर पर गली में शाई होप्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसी ओवर में होल्डर ने राजकोट में खेले गए पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले रविंद्र जडेजा को आउट कर दिया। इंग्लैंड दौरे पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषभ ने सीरीज के पांचवें और अपने तीसरे टेस्ट में शतक लगाया था।