इलाहाबाद,इलाहाबाद आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने का आश्वासन संत समाज को दिया है,साधु समाज काफी दिनों से इसकी मांग कर रहा था.अब उम्मीद है की आने वाले मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इससे सम्बंधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी.
गौरतलब 2019 में अर्ध कुम्भ मेला लगना है,जिसके शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सफाई प्रबन्ध के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली टाटा एस गाड़ियों, मोबाइल शौचालयों आदि के फ्लीट का भी निरीक्षण किया। भारद्वाज पार्क का निरीक्षण करते हुए वहां प्रकाश के पर्याप्त प्रबन्ध किये जाने तथा पार्क को भव्य बनाने का निर्देश दिया और कहा कि कार्यो को निर्धारित समय में पूरा किया जाय।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला भारद्वाज आश्रम होते हुए जी.टी चौराहा से बनारस रोड, अंदावा चौराहा के पहुंचा, जहां उन्होंने इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बनायी जा रही सड़क को भी देखा। वहां से ओल्ड जीटी मार्ग पर उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा कराये जा रहे स्थाई बस स्टेशन निर्माण कार्य को भी देखा। वहां से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों के कार्यों का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री सोहबतिया बाग डाट पुल से होते हुए अलोपीबाग होकर दारागंज तक गये तथा वहां सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य देखते हुए सड़क से हटकर दारागंज में भगवान वेणीमाधव मन्दिर तक गये, जहां उन्होंने मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा कुम्भ के सफल आयोजन की कामना की।