मुंबई,साइना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर पूरी लगन और मेहनत से काम करती दिख रही हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हीं की वजह से फिल्म की शूटिंग को बार-बार रोकना पड़ रहा है। दरअसल श्रद्धा कपूर को बैडमिंटन प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी, जिस कारण शूटिंग को रोक देना पड़ा था अब खबर है कि श्रद्धा की तबीयत खराब हो गई है जिस कारण फिर शूटिंग रोकनी पड़ गई है। इस तरह लग रहा है कि इस वायोपिक पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मालूम होना चाहिए कि प्रोड्यूसर्स के साथ विवाद के चलते पहले ही फिल्म की शूटिंग देर से शुरू हुई थी और अब श्रद्धा की बीमारी ने इसे रोक दिया। वैसे यह बात सही है कि शूटिंग शुरू करने से पहले ही श्रद्धा कपूर जब स्पोर्टी लुक में नजर आईं थीं तो उनके चाहने वालों की आह निकल गई थी। श्रद्धा काफी मेहनती हैं इसलिए उन्होंने लगातार अभ्यास करके खुद को बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपियन साइना नेहवाल की तरह बना लिया। यहां आपको बतला दें कि श्रद्धा को डेंगू होने की बात सामने आई है, जिस कारण वो 27 सितंबर से शूटिंग नहीं कर पा रही हैं। फिलहाल फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते ने फिल्म के छोटे-छोटे रोल वाले एक्टर्स और सहायक कलाकारों वाले सीन शूट कर शूटिंग को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धा भी जल्द ही ठीक होकर वापस शूटिंग में आएंगी।