मुंबई,लंबे इंतजार के बाद फिल्म लवयात्री और अंधाधुन रिलीज हो गईं। इसी के साथ अब दोनों फिल्मों के बीच में बॉक्स ऑफिस पर प्रतियोगिता शुरु हो गई है। यहां आपको बतला दें कि इन दो हिन्दी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की टॉम हार्डी स्टारर ‘वेनम’ को भी रिलीज किया जा चुका है। जहां तक फिल्म ‘अंधाधुन’ का सवाल है तो इसमें आयुष्मान खुराना के साथ राधिका आप्टे और तब्बू मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म निर्देशन श्रीराम राघवन का है। वहीं फिल्म ‘लवयात्री’ जो कि सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर है जो कि इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म ‘लवयात्रि’ की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें कई दिग्गज फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं। फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं, इसलिए तमाम लोगों का तो यही कहना है कि बॉक्स ऑफिस फिर कमाल करेगी ही करेगी। अब देखना यह होगा कि अगले सप्ताह तक कौन सी फिल्म बॉक्सआफिस वाली इस प्रतियोगिता में आगे निकलती है।