नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कुख्यात नक्सली प्रद्युमन शर्मा की संपति को जब्त कर लिया है। ईडी की एक टीम संपति जब्त करने बिहार के जहानाबाद के हुलासगंज इलाके के रुस्तमपुर स्थित पैतृक गांव पहुंची। यहां नक्सली के घर को ईडी ने छोड़ दिया लेकिन उसकी बाकी संपति को जब्त कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक ईडी ने नक्सली के 16 प्लाटों को जब्त किया है जिसमें खेतिहर जमीन भी शामिल है। प्रद्युमन शर्मा नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य और स्पेशल एरिया कमेटी मगध जोन का प्रभारी भी है। उसके उपर आरोप है कि नक्सलियों की आड़ में जहानाबाद, नालंदा, नवादा और गया में बिल्डरों, ठेकेदारों, व्यापारियों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
नक्सली शर्मा के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस पर बिहार और झारखंड के 51 नक्सली कांडों में शामिल होने का आरोप है। वो नक्सली के साथ-साथ खेतिहर भी है और इलाके में उसका रसूख भी है। शुक्रवार को हुई कार्रवाई से पहले भी ईडी नक्सली प्रद्युमन शर्मा की संपत्ति को जब्त करने उसके जहानाबाद स्थित घर पर गई थी लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से संपत्ति जब्ती की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी। तब संपति जब्त करने आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम को उस वक्त खाली हाथ बैरंग लौट जाना पड़ा था। प्रद्युमन के गांव के अलावा और कई जगहों पर भी संपति का पता चला है जिस जब्त करने की प्रक्रिया में ईडी की टीम लगी है।