पांच राज्यों का चुनाव कार्यक्रम घोषित MP में 28 /11 CG में 12 और 20 /11 को होगा मतदान 11 /12 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली,चार राज्यों मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान और मिजोरम में आज चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है.चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है,जो चुनाव कार्यक्रम के पूरा होने पर समाप्त होगी. इस बार चुनाव में वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जायेगा जिससे की मतदाता अपने वोट की जाँच भी कर सकेंगे. सीसीटीवी और वेबकास्टिंग के जरिये मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. मध्यप्रदेश,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम में एक फेस में चुनाव होंगे जबकि छत्तीसगढ़ में दो फेस में चुनाव होंगे पहले फेस में 12/11 को वोट डाले जायेंगे जबकि दूसरे चरण में 20 /11 को वोट डाले जायेंगे. एमपी और मिजोरम में 28 /11 को वोट डाले जायेंगे तेलंगाना और राजस्थान में 7 /12 को वोट डाले जायेगे.चुनाव की घोषित तिथियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को संपन्न होगा। वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान और त्रिलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा। इन पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। चुनाव तिथि घोषित होने के साथ ही 06 अक्टूबर से ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई।
शनिवार को चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मध्यप्रदेश और मिजोरम की तरह ही राजस्थान और तेलंगाना में भी एक ही चरण में वोटिंग होगी। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयुक्त रावत ने कहा कि मप्र की 230 विधानसभा सीटों पर और मिजोरम की 40 सीटों के लिए एक साथ मतदान होने वाले है। वहीं छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को, जबकि अन्य सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही,चुनाव में सभी बूथों पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। जबकि, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव पर अभी फैसला नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि कहा कि तेलंगाना के चलते ही चार राज्यों के चुनाव की तारीखों में देरी हुई है। आयोग ने कहा कि 12 अक्टूबर के बाद तेलंगाना चुनाव पर फैसला किया जाएगा। चुनाव आयोग ने चार राज्यों की अधिकतम खर्च की सीमा राशि तय कर दी है। इसके मुताबिक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उम्मीदवार 28 लाख तक खर्च कर पाएंगे। जबकि, मिजोरम में उम्मीदवार के खर्च की सीमा 20 लाख रुपये तक की गई है।
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा कि मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मिजोरम में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है। चार राज्‍यों में शनिवार से से ही तत्‍काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। 11 दिसंबर को सभी राज्‍यों में मतगणना होगी।
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों के अलावा कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया। उनके मुताबिक कर्नाटक की शिमोगा, बेल्‍लारी और मांड्या विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा।
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा एवं सुनील अरोड़ा ने संवाददाताओं को संबाधित करते हुए 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव ओपी रावत ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के हलफनामे के नियमों में भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक बदलाव किया गया है। उन्हें उन विज्ञापनों के बारे में बताना होगा जो उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के संदर्भ में मीडिया में प्रकाशित कराए हैं।

ये हैं पूरा चुनावी कार्यक्रम
मध्यप्रदेश और मिजोरम
नोटिफिकेशन:2 नवंबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख:9 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी:12 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 14 नवंबर
वोटिंग:28 नवंबर
राजस्थान और तेलंगाना
नोटिफिकेशन:12 नवंबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख:19 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी :20 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख:22 नवंबर
वोटिंग:7 दिसंबर
छत्तीसगढ़ का पहला चरण : इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा
नोटिफिकेशन:16 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख:23 अक्टूबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी:24 अक्टूबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख:26 अक्टूबर
वोटिंग:12 नवंबर
कुल सीटें :18
छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण
कुल सीटें : 72
नोटिफिकेशन :26 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख : 2 नवंबर
नॉमिनेशन की स्क्रूटनी : 3 नवंबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख : 5 नवंबर
वोटिंग:20 नवंबर
किस राज्य में कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल?
छत्तीसगढ़ :5 जनवरी 2019
मध्यप्रदेश :7 जनवरी 2019
राजस्थान :20 जनवरी 2019
मिजोरम :15 दिसंबर 2018

2013 के चुनावों से क्या अलग?
2013 के चुनावों में जहां पहली बार नोटा बटन का प्रयोग किया गया था। वहीं, 2018 के के चुनावों में वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा। वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिसे वोट किया है, उस प्रत्याशी को ही वोट डला है या नहीं। ईवीएम का बटन दबाते ही वीवीपीएटी से एक पर्ची निकलेगी, पर्ची को मतदाता देख पाएगा, लेकिन उसे यह नहीं दी जाएगी।

एक नजर में चुनाव खर्च
28 लाख तक खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना)
20 लाख खर्च सीमा मिजोरम में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *