जयपुर में जीका वायरस,3 गर्भवती महिलाओं समेत 8 मरीज मिले संक्रमित

जयपुर, राजस्थान में जीका वायरस से 8 मरीज ग्रसित पाए गए हैं। जयपुर में 3 गर्भवती महिलाओं समेत 8 लोगों के जिका वायरस का संक्रमण मिला। जीका वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र ने पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम जयपुर भेजी जो जीका वायरस पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रही है।
केंद्र से एक बार पहले भी दिल्ली से उच्च स्तरीय टीम जयपुर पहुंची थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सितंबर के आखिरी हफ्ते में यहां एक वृद्ध महिला जीका वायरस से ग्रस्त पाई गई थी। यह जयपुर में जीका का पहला मामला था। उसके बाद से तीन गर्भवती महिलाओं समेत आठ और लोगों को इससे ग्रस्त पाया गया है। जयपुर में जिस केंद्रीय दल को भेजा गया, उसमें स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक पी रविन्द्रन, नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के निदेशक सुजीत कुमार सिंह और एम्स दिल्ली के आशुतोष विश्वास शामिल हैं। जीका मच्छरों से फैलने वाली एक घातक बीमारी है। जीका वायरस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जो कदम उठाए हैं, उसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 10 हजार 852 घरों में स्क्रीनिंग की गई है और शास्त्री नगर के आसपास के 3 किमी के इलाके को सर्विलांस पर लिया गया है। इन घरों में 338 महिलाएं गर्भवती मिली हैं। 24 गर्भवती महिलाओं को जीका से संक्रमित होने का संदिग्ध पाया गया है, जिनमें से 16 के सैंपल लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *