केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया,1840 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा गेहूं

नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों को राहत देने वाले फैसले को स्वीकृति मिली। मंत्रिपरिषद ने ने गेहूं सहित 5 फसलों का न्यूनतन समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 105 रुपए बढ़ाकर 1840 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।
जौ का 30 रुपए बढ़ाकर 1440 रुपए, चने की एमएसपी 220 रुपए बढ़ाकर 4620 रुपए, मसूर की एमएसपी 225 रुपए बढ़ाकर 4475 रुपए और सूरजमुखी की एमएसपी 845 रुपए से बढ़ाकर 4945 रुपए करने का भी फैसला सरकार ने लिया है। गौरतलब है किसान अपनी फसलों के वाजिब दाम की मांग कर रहे हैं और इसके तहत मंगलवार को किसानों ने दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया था। सरकार ने आंदोलनकारी किसानों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन किसान सरकार से ठोस फैसले की मांग कर रहे थे। एमएसपी में भारी वृद्धि से बड़े पैमाने पर किसानों का भला होगा, ऐसा भी नहीं है। अनाज की सरकारी खरीद कुल पैदावार का मुश्किल से 30 फीसद ही होती है। सरकारी खरीद से सीधे तौर पर लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या 15-20 फीसद होती है।
2022 तक दोगुना आय करने का लक्ष्य
मोदी सरकार का कहना है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए संकल्पबद्ध है।लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक के बाद एक कदम भी उठाए जा रहे हैं। सरकार को उम्मीद है कि इन कदमों से अगले चार सालों में खेती मुनाफे का सौदा बन जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *