रायपुर,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के वयोवृद्ध सांसद मोती लाल बोरा विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं वह राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे, ऐसी चर्चाएं कांग्रेसमें चल रही है।
चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत के अनुसार पार्टी ने तय किया है कि इस बार हर हाल में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला समिति ने किया है। चरणदास महंत ने मोतीलाल वोरा को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाने की बात कहकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में सनसनी फैला दी है। उल्लेखनीय है मोतीलाल वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वह राजनांदगांव से लोकसभा सीट के लिए 1998 में निर्वाचित हुए थे कई वर्षों तक कांग्रेसी कोषाध्यक्ष रहे और उनकी छत्तीसगढ़ में एक विशिष्ट छवि है।