वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में सिराज और मयंक होंगे दो नये चेहरे

मुम्बई,वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं और 4 खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया है। वहीं सिराज और मयंक को पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया है। इन चार खिलाड़ियों को न चुने जाने को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, “हाल में बुमराह और भुवनेश्वर ने काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए इन दोनों गेंदबाजों को आराम दिया गया है जबकि ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या अपनी चोट से नहीं उबरे हैं, इसलिए उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई है।” टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में केवल ऋषभ हैं। इंग्‍लैंड दौरे पर टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक को बाहर कर दिया गया है। इंग्‍लैंड दौरे पर गए करुण नायर को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। टीम में तीन स्पिनर, चार तेज गेंदबाज और सात बल्‍लेबाज हैं। मयं‍क पिछले एक साल से लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए उनकी अनदेखी करना आसान नहीं था।
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली(कप्‍तान), केएल राहुल, पृथ्‍वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, मोहम्‍मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

टीम में चयन से उत्साहित मयंक बोले, बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करुंगा
युबा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की खबर अपने घरवालों से मिली है। मयंक ने कहा, “मेरे घरवालों ने फोन पर मुझे इस बात की जानकारी दी। इससे मेरे घर वाले भी काफी खुश थे।” अपने चयन पर मयंक का कहना है कि वह इससे काफी खुश हैं और अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। मयंक इस समय वडोदरा में भारतीय बोर्ड एकादश की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेल रहे हैं। मयंक ने इस मैच में पहले दिन 90 रनों बनाये थे।
मयंक ने चयन के बाद कहा, “मैं भारतीय टेस्ट टीम में नाम आने से काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह बेहद सुखद अहसास है। मेरी कोशिश मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।” मयंक ने पिछले सीजन ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके साथ ही उन्होंने भारत-ए की ओर से भी पिछले एक साल में कई अच्छी पारियां खेलीं हैं। इसी वजह से वह चयनकर्ताओं की नजरों में आये थे। मयंक रणजी ट्रॉफी 2017-18 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने आठ मैचों की 13 पारियों में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इन पांच शतकों में महाराष्ट्र के खिलाफ लगाया गया तिहरा शतक भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *