मुंबई, महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पोस्टर पर एक साथ नजर आना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। यह कहना है बालीवुड के सुपर स्टार आमिर खान का। आमिर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर और बिग बी के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। आमिर खान ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मिस्टर बच्चन के साथ एक पोस्टर पर खुद को देखना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं।” ऐसा पहली बार है जब आमिर और अमिताभ एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे।इस पोस्टर से पहले आमिर खान फिल्म के सभी सितारों के किरदारों से लोगों को रू-ब-रू करवा चुके हैं। आमिर ने एक एक कर सबका लुक और नाम मोशन पोस्टर के ज़रिए शेयर किया है। आमिर खान का लुक सोमवार को रिवील हुआ। आमिर ने खुद अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, “और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह। हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको। सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम। दादी कसम !!!।” आमिर से पहले फिल्म से कैटरीना कैफ का लुक सामने आया। मोशन पोस्टर में कैटरीना बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आईं। हाथों में मेहंदी और माथे पर अलग तरह का टीका उनके किरदार को खास बना रहा है। उनके किरदार का नाम सुरैया है। मोशन पोस्टर के साथ जो संगीत दिया गया है वो भी काफी दमदार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम है ख़ुदाबख्श। बिग बी का लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने उन्हें सभी ठगों में सबसे बड़ा ठग बताया। मोशन पोस्टर में गरजते बादलों के बीच समुद्री जहाज़ पर रखे तोप के पास खड़े अमिताभ आपको सन्न कर देंगे। खासकर उन बादलों से उड़कर आता हुआ बाज़ जब अमिताभ के पास रखे तोप के मुंहाने पर बैठता है तो पोस्टर और शानदार लगता है।फातिमा सना शेख इस फिल्म में फातिमा ज़फीरा की भूमिका में हैं। फर्स्ट लुक में फातिमा एक योद्धा की वेशभूषा में नज़र आ रही हैं और उनके हाथों में तीर कमान है। पोस्टर के बैकग्राउंड में किला दिखाई दे रहा है और फातिमा के चारों तरफ अंगारें नज़र आ रहे हैं। इसमें फातिमा बहुत ही इंटेंस नज़र आ रही हैं। यही नहीं फिल्म से ब्रिटिश अभिनेता लॉयड ओवेन के किरदार से भी पर्दा उठाया जा चुका है। फिल्म में उनके किरदार का नाम जॉन क्लाइव होगा। उनका मोशन पोस्टर भी जारी किया जा चुका है। इन सबके बाद अब फैंस आमिर खान के लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म आठ नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।