निवाड़ी बना नया जिला,कलेक्ट्रेट का शुभारंभ

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती की मौजूदगी में निवाड़ी को टीकमगढ़ से अलग करके नया जिला घोषित कर उसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उमाश्री भारती ने कहा पिछले 40 साल से इसे लेकर निवाड़ी के लोग संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब इसे नया जिला बनाने की घोषणा करके अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा इन्होंने मेरा हमेशा सम्मान रखा है, इसलिए इनके बुलाने पर मैं तुरंत निवाड़ी चली आई। उमाश्री ने कहा कि श्री शिवराज सिंह चैहान की पूरी राजनीति मेहनत, परिश्रम और सेवा के अधिष्ठान पर खड़ी है। उन्होंने निवाड़ी जिले के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि शिवराजजी पर यहां की जनता का भरपूर आशीर्वाद है और शिवराजजी चैथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेकर प्रदेश की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा शिवराजजी मुझे जब और जहां कहेंगे, वहां बूथ से लेकर काउंटिंग टेबल तक उमाश्री भारती शिवराज सिंह के साथ खड़ी दिखाई देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा आज सागर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले की विधानसभाओं में पहुंची। नरियावली में मंच सभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री निवाड़ी पहुंचे। निवाड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान इसे 52वां जिला घोषित किया।मुख्यमंत्री ने कहा टीकमगढ़ से अलग होने के बाद निवाड़ी पृथ्वीपुर और ओरछा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आमजन से कलेक्टर और एसपी का परिचय कराते हुए कहा कि मैं जिला ही नहीं कलेक्टर, एसपी भी साथ लेकर आया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा निवारी को जहां कलेक्टोरेट मिला है वहीं पृथ्वीपुर में एसडीएम कोर्ट लगेगी इससे रोजमर्रा के कामों के लिए पृथ्वीपुर के लोगों को निवाड़ी नहीं आना पड़ेगा।

जल्द शुरू होगी केन-बेतवा लिंक परियोजना

मुख्यमंत्री ने कहा टीकमगढ़ जिले की सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए बांध सुजारा जल्द तैयार किया जाएगा। इसके लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, उन्होंने कहा अभी हमारे प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर फसल सिंचित हो रही है। जल्दी यह आंकड़ा 80 लाख हेक्टेयर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा दीदी उमाश्री से मेरी बात हुई है, जल्द ही केन बेतवा नदी लिंक परियोजना शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *