असली सायना के पेरेंटस की फिल्मी ‘सायना’ से भेंट,श्रद्धा बोली ऐसा लगा खुद मेरे पैरेंट्स मुझसे मिलने आये

मुंबई, बायोपिक फिल्म ‘सायना’ की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है। बैडमिंटन चैम्पियन सायना नेहवाल पर बनाई जा रही बायोपिक एक लम्बे समय से फ्लोर पर जाने का इंतजार कर रही थी। इस फिल्म की शूटिंग 22 सितंबर को शुरू हो गई।नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एक लम्बे अर्से से फिल्म में सायना नेहवाल का किरदार निभाने की तैयारी कर रही थीं और बैडमिंटन की बारीकियां सीख रहीं थीं। शूटिंग के चौथे दिन सायना नेहवाल बनीं श्रद्धा को सायना के रियल मम्मी-पापा ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर सरप्राइज दिया। सायना की मम्मी ऊषा रानी नेहवाल और पापा हरवीर सिंह नेहवाल सेसेट पर हुई इस मुलाकात पर श्रद्धा ने कहा, “आज दोनों यहां आये हैं तो इस फीलिंग को बयां करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है। ऐसा लग रहा है मानो खुद मेरे पैरेंट्स मुझसे मिलने यहां आये हैं। बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी श्रद्धा सायना नेहवाल के माता-पिता से उनके हैदराबाद वाले घर पर जाकर मिल चुकी हैं। इसपर श्रद्धा ने कहा, “इन्होंने पहले भी मुझे काफी प्यार दिया और हमेशा से एक फैमिली की तरह मुझे ट्रीट किया है।” ‘सायना’ के एलान के बाद फिल्म की शूटिंग बार बार टलने के सवाल पर श्रद्धा ने कहा, “हम सबको इस बात का बेसब्री से इंतज़ार था कि फिल्म की शूटिंग आखिर कब शुरू होगी। अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है, तो बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मैं लकी फील करती हूं कि इस फिल्म और इस फिल्म से जुड़े लोगों का मैं भी एक हिस्सा हूं।” इस मौके पर सायना के पापा हरवीर सिंह ने श्रद्धा द्वारा सायना का रोल निभाने पर खुशी जताते हुए कहा, “अगर इस फिल्म के जरिये श्रद्धा इस देश में एक भी सायना पैदा कर पाने में कामयाब होती हैं, तो ये एक बड़ी उपलब्धी होगी।” सायना नेहवाल की मां ऊषा रानी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी पर फिल्म बन रही है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि पर्दे पर श्रद्धा उनकी बेटी का किरदार बहुत अच्छे से निभायेंगी। श्रद्धा ने कहा कि सायना बहुत मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचीं हैं और फिल्म के लिए उसी तरह की मेहनत वो भी कर रही हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि फिल्म में उनकी ये मेहनत दिखेगी और लोगों को फिल्म काफी पसंद आयेगी।श्रद्धा ने कहा कि हर कोई बचपन में बैंडमिंटन खेलता है और बचपन में वो भी अक्सर बैडमिंटन खेला करती थीं। श्रद्धा ने कहा, “बचपन में बैडमिंटन खेलने की मेरी भी ढेर सारी यादें हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *