50 लाख की फिरौती नहीं मिली तो डॉक्टर के पुत्र की कर दी हत्या

( रिद्धि गौतम की रिपोर्ट) पटना,पटना के रूप सपुर इलाके से डॉ शशि भूषण प्रसाद गुप्ता के बेटे सत्यम के अपहरण के बाद फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगी| फिरौती नहीं देने पर उनके बेटे की हत्या कर दी गई एवं उसका शव पटना के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खेत में फेंक दिया गया| बताया जा रहा है कि सत्यम की हत्या गुरुवार को ही चाकू से गोद कर की गई थी एवं हत्या के बाद फिरौती मांगी जा रही थी| गुरुवार को सत्यम पढ़ने के लिए कोचिंग गया था एवं उसके बाद शाम से ही वह लापता था| प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग में लड़की से छेड़खानी की घटना के बाद कुछ लड़कों से उसकी बहस हुई थी| घटना के बाद दोस्तों ने उसे मामला सुलझाने के लिए बुलाया एवं उसका अपहरण कर उसके ही मोबाइल से उसके पिता से फिरौती मांगी| इसके बाद पुलिस विभाग में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी |छापेमारी के दौरान शनिवार की दोपहर बाद उसका शव इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर खेत में पड़ा मिला| उसकी हत्या चाकू से गोदकर की गई थी| इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है| अपराधियों ने शुक्रवार को डॉक्टर को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी| पटना पुलिस की विशेष टीम एवं कई थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *