नई दिल्ली, वैश्विक मनीमार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते कारोबारी सप्ताह की समाप्ति पर रुपया 27 की साप्ताहिक गिरावट के साथ 72.48 के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह की गिरावट के साथ शुरुआत करने वाला रुपया सोमवार को 43 पैसे टूटकर 72.63 पर बंद हुआ। मंगल को भी रुपये में गिरावट जारी रही और यह 6 पैसे टूट गया। बुध को रुपये ने दो दिनी गिरावट तोड़ी और 9 पैसे चढ़कर 72.61 पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपये ने 2 पैसे की तेजी दिखाई। जबकि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर बंद होने के बावजूद कुल 27 अंकों की साप्ताहिक गिरावट के साथ 72.48 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार को सप्ताह की शुरुआत रुपये की कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ 72.48 के स्तर पर खुला। जबकि, पिछले सप्ताह शुक्रवार को रुपया 72.20 के स्तर पर बंद हुआ था।