भोपाल,भीमा कोरेगांव की घटना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने सवर्णों को भड़काने के पीछे शहरी नक्सलियों का हाथ बताया है। शहरी नक्सली शब्द पर हालांकि, अब तक भाजपा के किसी नेता ने खुलकर बयान नहीं दिया है। लेकिन, विजयवर्गीय के इस बयान के बाद इस पर बवाल मच सकता है।
विजयवर्गीय ने कहा कि सवर्ण समाज को भड़काने वाले अर्बन नक्सली हैं। ये वही लोग हैं, जो तथाकथित साहित्यकार हैं। ये पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश है, जिसमें विदेशी मदद भी हो सकती है। देश की खुफिया एजेंसियां इन पर नजर रखी हुई हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे किसी के बहकावे में ना आएं।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से शहरी नक्सल चर्चा में है, क्योंकि पुणे पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें पीएम मोदी की राजीव गांधी की हत्या जैसी साजिश का खुलासा हुआ था। महाराष्ट्र्र के पुणे में भीमा-कोरेगांव इलाके में हिंसा के मामले में पुलिस ने कुछ वामपंथी विचारकों को गिरफ्तार किया है। मामला अभी न्यायालय में लंबित है और इन वामपंथी विचारकों को घर में ही नजरबंद किया गया है।