मिस सोशल बनने BJP ने ली 35 हजार युवतियों की परीक्षा

भोपाल,भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ‘कौन बनेगा मिस सोशल’ प्रतियोगिता शनिवार को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई। प्रदेश की 35 हजार से अधिक युवतियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर लिखित परीक्षा दी। महिला मोर्चा सोशल मीडिया की प्रदेश संयोजिका डॉ. आर.एच.लता ने बताया कि महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी संभागों, जिलों और मंडलों में शनिवार को एक साथ ‘कौन बनेगा मिस सोशल’ प्रतियोगिता के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। दोपहर 12 बजे से 2.00 बजे तक चली इस परीक्षा में 15 से 25 वर्ष आयु समूह की 35 हजार से अधिक युवतियों ने भाग लिया। डॉ. लता ने बताया कि शनिवार को हुआ प्रश्नपत्र 50 अंकों का था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के आधार पर टॉप-20 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इसके उपरांत चयनित प्रतिभागियों की सामाजिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके लिए भी 50 अंक निर्धारित हैं। दोनों मूल्यांकनों के आधार पर मंडल, जिला, संभाग और राज्य स्तर के टॉपर्स का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में मंडल एवं जिला स्तर पर टॉप करने वाली प्रतिभागियों को मोबाइल, संभाग स्तर की टॉपर को टेबलेट और राज्य स्तर पर सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *