जगदलपुर,जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर का दान पेटी शनिवार को खोला गया। टेम्पल ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दंतेश्वरी मंदिर के एक दान पेटी को खोला और उसमें श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए चढ़ावे की गणना की। राजस्व निरीक्षक सतीश मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दान पेटी में कुल 5 लाख 87 हजार 495 रुपए नगद के साथ ही स्वर्ण नेत्र, रजत नेत्र, सोने की नथनी, चांदी की पायल भी मिले। बताया गया कि चढ़ावे की यह गणना दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम छः बजे तक चली।