मुंबई,अपनी फिल्म ‘पटाखा’ के बारे में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कहते हैं, ‘पटाखों की इस टोकरी में एक अनार बम मैं भी हूं। मुझे पटाखा में काम करते समय दिवाली टाइप फीलिंग आई और बहुत मजा आया। यह पटाखा प्रदूषण मुक्त है, इसमें रौनक, लाइट और मनोरंजन है। विशाल भारद्वाज जैसे महान निर्देशक के साथ काम करने का मेरा सपना पूरा हो गया।’ पटाखा में अपने किरदार के बारे में सुनील कहते हैं, ‘मैं हमेशा से बहुत तरह के किरदारों को करना चाहता था। अब यह मौका मिलना शुरू हो गया है। पटाखा में मेरे किरदार का नाम डिप्पर है, यह नाम इसलिए है क्योंकि उसकी आंखें हमेशा फड़कती रहती हैं। वह फिल्म में बड़की-छुटकी को यानी दोनों बहनों को लड़ाने का काम करता है।’ सुनील ग्रोवर की ‘पटाखा’ में उनके अलावा राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा भी बेहद अहम भूमिका में हैं। विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 28 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। कॉमेडियान कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद यह शो बंद हो गया था। थोड़े से इंतजार के बाद सुनील बड़े परदे पर बेहद बिजी हो गए हैं। एक तरफ जहां वह विशाल भारद्वाज जैसे निर्देशक की फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान खान की फिल्म भारत में अहम भूमिका भी। इस बदलाव पर सुनील कहते हैं, ‘देखिए, मेरी जिंदगी में जो भी अवरोध, बदलाव और अब यह फिल्मों का काम आया यह सब मैंने खुद प्लान नहीं किया था। जो भी हो रहा है सब ईश्वर कर रहा है। जब टीवी में शो चल रहा था तब फ्री नहीं था, जब फ्री हुआ तो इन फिल्मों का काम आ गया। मुझे लगता है मेरे साथ जो भी हो रहा है, वह ऊपरवाला कर रहा है। पिछले दिनों जानेमाने कमीडियन कपिल शर्मा के कुछ ट्वीट और तस्वीरों के बाद छोटे परदे पर उनके शो की वापसी को लेकर फिर से बातें तेज हो गई हैं। खबर है कि कपिल दिवाली के आस-पास अपने कॉमिडी शो को शुरू करेंगे। अब सवाल उठता है कि शो के सबसे मजबूत और दर्शकों के चहेते सुनील ग्रोवर भी कपिल के साथ आएंगे?सवाल के जवाब में सुनील ने कहा, ‘अभी तो फिलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हूं। जिस तरह से काम कर रहा हूं अगले 4 से 5 महीनों तक बिल्कुल भी फ्री नहीं रहूंगा। अभी सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो गई है। फिलहाल टेलीविजन पर काम करना तो पॉसिबल ही नहीं होगा। टीवी पर पहले से ही इक्का-दुक्का अवॉर्ड समारोह को होस्ट करने के लिए पहले से जो कमिटमेंट किया है, वह करूंगा। इस साल टीवी पर कोई और काम नहीं करूंगा।’