कुम्भ मेले की थीम पर नये कलेवर में तैयार हो रही प्रयागराज एक्सप्रेस,लोग करेंगे मेले का अनुभव

इलाहाबाद,इलाहाबाद में साल 2019 में कुम्भ मेले का आयोजन होगा उसके पहले रेलवे का प्रयास है की शहर को देश की राजधानी से जोड़ने वाली ट्रैन नए कलेवर में दिखाई दे,इसके लिए अभी से प्रयास शुरू हो गए हैं. प्रयागराज एक्सप्रेस के नए कलेवर में आने से रेल गाडी में बैठने वाले यात्रियो को एैसा पतीक होगा कि वे संगम के मेला क्षेत्र में ही मौजूद हैै।
देश के अलग-अलग हिस्से से त्रिवेणी संगम इलाहाबाद की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के प्रयास हो रहे है, इसी के चलते प्रतिष्ठित ट्रेनों के कोच सुधरे जा रहा है । यह नया कुंभ थीम वाला कोच उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज एक्सप्रेस में सबसे पहले लगेगा। कुंभ थीम वाला कोच उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिष्ठित प्रयागराज एक्सप्रेस का लक्ष्य कुंभ मेले के दौरान एवं उसके बाद भी इलाहाबाद आने वाले भक्तों और यात्रियों को एक सुखद अनुभव प्रदान करना है। कुंभ थीम वाला कोच उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिष्ठित प्रयागराज एक्सप्रेस के इस वातानुकूलित कोच में एक तरफ कुंभ 2019 के लोगो मंदिरों और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बसाए जाने वाले तम्बू के शहर की खूबसूरत छवियों वाली विनाइल रैपिंग से सजाया गया है। कुम्भ थीम वाले कोच में उच्च गुणवत्ता वाले शौचालय नल फिटिंग के साथ साफ और नए लिनेन अग्निरोधी पर्दों आदि से सुसज्जित किया गया है। ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों को सुखद सुगंध प्रदान करने के लिए कोच में ऑटो ओडर डिस्पेंसर सिस्टम स्थापित किया गया है। कोच के शौचालयों का नवीनीकरण किया गया है। स्नान के उद्देश्य के लिए बाथरूम कंपार्टमेंट भी संशोधित किया गया है । जैव शौचालय मे यात्रियों को उपयोग के उचित तरीके के बारे में सूचित करने के लिए कोच के शौचालयों में जैव.शौचालय उदघोषणा प्रणाली भी लगाई गई है। कुम्भ थीम वाले इस कोच को इलाहाबाद कोचिंग डिपो के समर्पित प्रयासों से विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *