मऊ, यूपी के मऊ में दिन की शुरुआत भयानक सड़क दुर्घटना के साथ हुई। यहां स्कूली ऑटो और बस की भिड़ंत में 12 बच्चे घायल हो गए। बच्चों की हालत गंभीर है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाने के सामने स्कूल में स्कूली ऑटो बच्चों को लेकर गेट के अंदर प्रवेश करने वाली ही थी कि तभी दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार ने ऑटो को टक्कर मार दी। भिड़ंत से ऑटो में सवार सभी 12 बच्चे घायल हो गए,जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा में भर्ती कराया गया। 3 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। इस बीच घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बलिया-आजमगढ़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस जाम खत्म कराने पहुंची तो ग्रामीण उनपर पथराव शुरु कर दिया। भीड़ ने पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस भी छोड़नी पड़ी। इलाके में माहौल अब भी तनावपूर्ण है, जिस ध्यान में रखते हुए पुलिस गश्त कर रही है।