रायपुर, अंततः मंत्री की अश्लील सीडी कांड में हाईकमान का आग्रह स्वीकार कर CG कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल आज जमानत पर जेल से बाहर आ गए। बघेल की जमानत अर्जी को विशेष अदालत ने स्वीकारते हुए उन्हें एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जेल से छोड़े जाने का हुक्म सुनाया। जमानत में उन्हें देश से बाहर नहीं जाने की शर्त जोड़ी गई है। भूपेश बघेल के वकील सतीश चंद्र वर्मा और फैजल रिजवी ने कोर्ट में बेल के लिए अपील की थी। समन मिलने के बाद कोर्ट ने 8 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। जिसके बाद भूपेश बघेल ने जमानत के लिए आवेदन करने से साफ इंकार कर दिया था।
भूपेश बघेल से गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जेल में भूपेश बघेल से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, सांसद ताम्रध्वज साहू विधायक सत्यनारायण शर्मा और किरणमयी नायक समेत तमाम नेताओं ने जेल में बघेल से मुलाकात की और भूपेश को AICC के आदेश सुनाया। भूपेश बघेल ने आलाकमान के निर्देश स्वीकार कर लिया और जमानत पर बाहर आने को राजी हो गये। जिसके बाद जमानत के लिए सीबीआई कोर्ट में आवेदन किया गया जिसे अदालत ने मंजूर कर श्री बघेल को एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर बेल मिल गया।