बरेली,जिले के नवाबगंज सर्किल के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला में बुधवार रात ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर उस वक्त हमला कर दिया, जब पुलिस टीम निजी समारोह में डांस कार्यक्रम चलाने के एवज में कथित रूप से सुविधा शुल्क मांगने पहुंच गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने घर के अंदर बंद कर पुलिस टीम की जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची फोर्स ने लाठियां भांज कर भीड़ को खदेड़ दिया। साथ ही ग्रामीणों के घरों पर पुलिस ने जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरे मामले में एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देर रात ही करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस अपने साथ भोजीपुरा थाना ले आई और उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर इनायतुल्ला में प्रधान के यहां बच्चे के नामकरण संस्कार को लेकर निजी समारोह का आयोजन बुद्धवार रात चल रहा था। इस आयोजन में प्रधान के परिवार के साथ ही बाहर से आए मेहमानों की लड़कियां डांस कर रही थीं। इस बीच एक अन्य मामले में जांच को पहुंचे भोजीपुरा थाने के दरोगा जयकिशन, महेश और प्रवीण ने निजी समारोह में पहुंच डांस रोकने को कहा। डांस कार्यक्रम जारी रखने को लेकर सुविधा शुल्क की मांग की। इसी को लेकर पुलिस टीम और प्रधान पति राम अवतार व ग्रामीणों के बीच टकराव हो गया।